Total Visitors : 6 0 2 4 1 3 3

हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से इतनी बड़ी रकम कैसे गायब हो गयी ...

यूपी की राजधानी लखनऊ में चोरों ने जनता के घरों को निशाना बनाया था, लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि राजधानी की हजरतगंज कोतवाली से 10 लाख रुपये गायब हो गए हैं। इतनी बड़ी रकम गायब होने के बाद वहां के इंस्पेक्टर को भनक भी नहीं लगी। यह रुपया दो दिन पहले ही चुनाव की चेकिंग के दौरान बरामद हुआ था। फ़िलहाल गबन के आरोप में हेड मुहर्रिर अशोक कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह घटना, आगामी चुनाव के चलते पूरे देश में आचार संहिता लागू है। जिसके चलते हर जगह चेकिंग चल रही है। इसी सिलसिले में दो दिन पहले ही पुलिस ने 70 लाख रूपये बरामद किये थे। जिसकी कागजी कार्रवाई करने के लिए जब चेकिंग की गयी तो उसमें 10 लाख रूपये कम निकले। 

यहाँ भी पढ़े-पुलिस मलती रह गई हाथ, थाने से दुबारा फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर

एसएसपी ने की कार्रवाई अब सवाल यह उठता है कि हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से इतनी बड़ी रकम गायब हो गयी और कैसे सीओ और एएसपी से लेकर किसी को भनक तक नहीं लगी? फ़िलहाल राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में 10 लाख रुपये गबन में मुकदमा दर्ज हो गया है। गबन के आरोप में हेड मुहर्रिर अशोक कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ। हेड मुहर्रिर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी कलानिधि ने पूरे मामले की जांच एसपी पूर्वी को सौंप दी है।

Related News