Total Visitors : 5 8 0 8 2 2 1

अलवर के महिला अस्पताल में ऑक्सीजन चढ़ाते समय ऑक्सीजन नली फट ...

अलवर के महिला अस्पताल में एसएलआर वार्ड में एक मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाते समय ऑक्सीजन की नली फट गई, जिससे वार्ड में बहुत तेज आवाज हुई। आवाज आने के चलते वार्ड में भर्ती प्रसूता और उनके परिजन वार्ड से बाहर भागने लगे। इस मामले की सूचना स्थानीय मरीजों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, स्थिति को देखा और नली फटने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर को वहां से हटाया। मरीज के दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया गया। मरीजों की भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके  पर पहुंची और मरीजों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया गया । हॉस्पिटल प्रसासन ने बताया कि आरुणि निवासी विजय मंदिर की रहने वाली है। उसे गुरुवार को ही डिलिवरी हुई थी। डिलिवरी के दौरान ऑपरेशन रूम में उसे एक यूनिट खून चढ़ाया गया। उसके बाद उसको एसएलआर वार्ड में भर्ती कर दिया गया। उसके बाद उसे फिर खून चढ़ाया जा रहा था। उसी दौरान उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ गई। मरीज के ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया तो अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर की नली फट जाने से धमाका हो गया। वार्ड में भर्ती सभी प्रसूता और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड ओर हॉस्पिटल प्रसासन ने सिलेंडर को हटाया और दूसरा सिलेंडर लगाया गया। उसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।

Related News

Leave a Reply