थानों को ही सुरक्षा नहीं दे पा रही है उत्तर प्रदेश पुलिस ...
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस थानों के शस्त्रागार से असलहों के गायब होने का सिलसिला जारी है। अभी बीते शुक्रवार को जहां सिकंदरा थाने के शस्त्रागार से तीन पिस्टलों और एके-47 राइफल के 76 कारतूस गायब हो गए थे, वहीं इस बार हरीपर्वत थाने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, इस बार हरीपर्वत थाने से 9 एमएम की ग्लौक पिस्टल गायब हुई है।
जानकारी के अनुसार, थाने से असलहे के गायब होने की जानकारी तब मिली जब देर रात एएसपी ने थाना के शास्त्रागार में मिलान कराया। इस मिलान में 9 एमएम की ग्लौक पिस्टल गायब मिली जिसे अगस्त 2017 में शस्त्रागार में जमा करवाया गया था। बताया जा रहा है कि बीते 15 महीने से इस असलहे का मुआयना ही नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि 9 एमएम की ग्लौक पिस्टल अगस्त 2017 में तत्कालीन एएसआई अरुण कुमार ने जमा कराई थी। शस्त्रागार के रजिस्टर में तब तक का लेखाजोखा भी अंकित है लेकिन इसके बाद से पिस्टल का कोई मुआयना नहीं हुआ। फिलहाल, पिस्टल को मिसिंग में माना जा रहा है। कोई मुकदमा दर्ज न करते हुए पिस्टल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को सिकंदरा थाने के डबल लॉकर शस्त्रागार से तीन सरकारी रिवॉल्वर और 76 कारतूस चोरी कर लिए गए थे। चोरों की तलाश में क्राइम ब्रांच और थाने की कई टीम जांच में लग गई थी। लेकिन अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। थानों में लगातार हो रही इन घटनाओं को देखकर कहा जा सकता है कि जो पुलिस समाज में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए चयनित की गई है जब वह अपने थानों को ही सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो अन्य जगह तो राम ही भरोसे हैं। अगर कहें कि पुलिस थानों ने थानों में ही चोर पाल रखे हैं, तो गलत नहीं होगा।
Leave a Reply