तीन दिन पूर्व कांवड़ लेने हरिद्वार जाने को घर से निकला था... ...
महिला का बुर्का खींचा, फिर छेड़छाड़, भीड़ ने धुनाई कर आरोपी को किया पुलिस के हवाले
यूपी के सहारनपुर जनपद में गुरुवार को सड़क पर जा रही महिला का बुर्का एक युवक ने खींच लिया। महिला के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया।
महिला गुरुवार को दारुल उलूम चौक के समीप मुस्लिम फंड से पैसे निकालने के लिए गई थी। वहां से लौटते समय जब वह इस्लामिया बाजार स्थित सरसटा चौक पर पहुंची तो वहां बैठे एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और उसका बुर्का खींच लिया।
विरोध करने पर उस व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट भी की। महिला के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी व्यक्ति के दूसरे वर्ग का होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम महेंद्र पुत्र पिरथी निवासी फतेहाबाद थाना सिरसा हरियाणा बताया। हालांकि इस मामले में पीड़ित महिला की तरफ से तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने अपनी ओर से छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस घटना से एक वर्ग के लोगों में रोष बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ तीन दिन पूर्व कांवड़ लेने हरिद्वार जाने को घर से निकला था। वह देवबंद क्यों गया इस बारे में वह कुछ बता नहीं पा रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया आरोपी प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। जिसके बाद ही उसके बारे में सही जानकारी हो पाएगी।
Leave a Reply