Total Visitors : 6 0 6 3 9 6 7

हवस के पुजारी अधिवक्ता ने नाबालिक संग किया दुष्कर्म,मुकदमा, ...

अधिवक्ता ने किशोरी को होटल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

पीजीआई थानाक्षेत्र में 15 साल की किशोरी ने पिपरौली निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र यादव पर होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, पीड़िता आरोपी के मकान में किराए पर रहती थी।उसने कुछ दिन पहले ही मकान बदला था।प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक,किशोरी का आरोप है कि वह वकील के मकान में ही किराएदार थी।चार साल तक आरोपी ने उसका शोषण किया।

विरोध पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था।तंग आकर किशोरी ने पिता से कहकर मकान बदला।पीड़िता के मुताबिक,शनिवार को वह आलमबाग में थी।

इस बीच अचानक सुरेंद्र आ धमका और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया।इसके बाद शादी का झांसा देकर एक होटल में लेकर जाकर रातभर दुष्कर्म किया।

इसके बाद सुबह उसे आलमबाग में छोड़ा और धमकाते हुए भाग निकला।किशोरी ने अपने घर पहुंचकर परिवारीजनों को पूरी जानकारी दी और पीजीआई थाने में केस दर्ज कराया।

Related News