Total Visitors : 5 7 9 7 9 6 8

प्रशासन द्वारा चलाये जा रहें कुआँ व तालाब जियाओ अभियान ...

यूपी: प्राचीन कुएं की सफाई में निकली बंदूकें, तलवार व कलश, देखने के लिए जुटी भीड़

कल बिठूर की इतिहासिक नगर में घाट पर पेशवाकालीन सिक्को का मिलना और आज यूपी के बाँदा जिले में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहें कुआँ व तालाब जियाओ अभियान के माध्यम निकले प्राचीन हत्यार ( बंदूके, तलवारे,पीतल के कलश) का निकलना ।

यूपी के बांदा जिले में शुक्रवार को डीएम की पहल पर कुआं व तालाब जियाओ अभियान चलाया गया। यहां एक प्राचीन कुएं की सफाई करते वक्त ग्रामीणों को कई प्राचीन बंदूकों की नाल व तलवार मिली है। ग्रामीणों ने सफाई कार्य और आगे बढ़ाया तो एक पीतल का कलश भी मिला। जिसके बाद से पूरे गांव में हलचल मच गई और दूर-दूर से लोग देखने के लिए पहुंच गए।  
यह मामला देहात कोतवाली के महोखर गांव का है। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक सभी चीजें जंक खाए व जर्जर हालत में हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कुएं में मिली सभी सामग्री कब्जे में ले ली। पुलिस के अनुसार पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी जाएगी।

Related News

Leave a Reply