
पुलिस को दो महीने में दूसरी बार चकमा देने वाले हिस्ट्रीशीटर ...
मामला यूपी के गोरखपुर का है जहां थाने से एक हिस्ट्रीशीटर फरार हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार हिस्ट्रीशीटर पहले भी ये कारनामा कर चुका है। इस हिस्ट्रीशीटर को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। यह हिस्ट्रीशीटर सहजनवां थाने से फरार हुआ है। इससे पहले भी वह गगहा थाने से फरार हुआ था।पुलिस को दो महीने में दूसरी बार चकमा देने वाले हिस्ट्रीशीटर को तलाशा जा रहा है। साथ ही आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। अच्छे यादव गैंग का सक्रिय सदस्य और झंगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर हरिओम कश्यप ग्राम बौठा का निवासी है। अच्छे यादव गिरोह, लूट और चोरी सहित अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने के लिए चिह्नित है।
यहाँ भी पढ़े-खुफिया एजेंसियों को चकमा दे चंद्रशेखर / रावण पहुंचा वाराणसी
कुख्यात हरिओम को सहजनवां में मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करते समय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। उसी दिन से पुलिस ने उसे थाने में बिठा रखा था।भोर में नित्यक्रिया के लिए उसे हवालात से निकाला गया था। उसी समय वह फरार हो गया। इससे पहले 25 जनवरी की रात गगहा इलाके में वह चोरी की नीयत से एक घर में घुसा था। गांव के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। 26 जनवरी को तड़के पुलिस वालों को झांसा देकर वह हथकड़ी सहित फरार हो गया था।
Leave a Reply