Total Visitors : 6 0 2 6 9 8 4

आपत्तिजनक कपड़े पहन नहीं कर पाओगे इमामबाड़ों के अन्दर दीदार  ...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इमामबाड़ा,  (भूलभुलैया) अपनी खूबसूरती के लिए देश दुनिया मे मशहूर है. लेकिन इमामबाड़े में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन ने सख्त नियम बनाए हैं,हाल के दिनों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की बढ़ती शिकायतों के बाद ये फैसला लिया गया है कि आपत्तिजनक व अश्लील कपड़ों में अब इमामबाड़े में प्रवेश नहीं मिलेगा,इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस होने के साथ ही शिया समुदाय का बड़ा इबादतगाह भी है, इमामबाड़े के 84 टूरिस्ट गाइड और आम लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है!इमामबाड़े में घूमने आए सभी वर्ग और उम्र के लोगों सब जब वहा पर मौजूद कुछ पत्रकारों से बात की सभी ने कहा कि इस तरह की किसी भी सार्वजनिक जगह पर नियम और कायदों का पालन होना चाहिए, 
ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिससे कि आप खुद किसी मुसीबत में फंस जाएं, ये बातें खुद उन लोगों ने भी कहीं जो खुद पारम्परिक परिधान में नहीं थे,
इमामबाडे में वीडियो कैमरे ले जाने पर भी रोक,इतना ही नहीं ट्रायपॉड और वीडियो कैमरे को भी इमामबाड़े में नहीं ले जाया जा सकता, लखनऊ में ऐतिहासिक महत्व की संरक्षित इमारतों के लिए जिला प्रशासन ने हुसैनाबाद में पुरातत्व विभाग के साथ बैठक की,एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा क़ो काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि इमामबाड़े के भीतर कई लोग आपत्तिजनक/अशोभनीय कपड़ों में आकर अश्लीलता करते हैं,जिसके कारण देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के बीच शहर की छवि खराब होती है,जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि आपत्तिजनक और भड़काऊ कपड़े पहन कर आने वाले पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा,इस बारे में हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न आने पाए सिर्फ उन्हें प्रवेश से रोका जाए जो अमर्यादित आचरण अपना रहे हैं।

Related News