टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को दबंगों ने बुरी तरह पीटा..... ...
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में टोल प्लाज़ा पर एक कर्मचारी के लिए उसका काम तब जानलेवा बन गया जब टोल टैक्स मांगने पर कुछ दबंगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके बाद टोल पर मौजूद लोग बीच बचाव के लिये आ गये लेकिन विवाद में दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। इस दौरान टोल कर्मी को चोट भी आ गयी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गयी है।
मामला हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के बरोस टोल का है, जहाँ बृजभूमि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टोल कर्मी को स्विफ्ट सवार दबंगो ने बुरी तरह पीट दिया। जानकारी के अनुसार टोल कर्मी ने स्विफ्ट सवारों से टैक्स माँगा था जिसपर दबंग नाराज हो गये और टोल कर्मी के साथ मारपीट करने लगे। देखते ही देखते भीड़ लग गयी और बदमाशों व टोल कर्मियों में लड़ाई हो गयी। लड़ाई का ये पूरा दृश्य सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली सादाबाद पुलिस को दी गयी। वहीं मारपीट में घायल टोल कर्मी को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर आरोपित दबंगों की पहचान कर रही है।