Total Visitors : 6 0 2 8 6 8 7

रिमोट से कंट्रोल कर की जा रही थी बिजली चोरी ...

एफआईआर दर्ज

हरदोई के संडीला औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में रिमोट बरामद किया गया है। उद्यमी पर पौने चार करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के हरदोई जनपद स्थित संडीला औद्योगिक क्षेत्र में 18 अक्तूबर को 495 केवीए की बिजली चोरी एक फैक्ट्री में पकड़ी गई। बिजली रिमोट के जरिये चोरी की जा रही थी। मामले में फैक्ट्री की बिजली काटने के बाद उद्यमी को 3.87 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूलने की नोटिस जारी की गई है। साथ ही, उद्यमी के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के मुताबिक वितरण एवं परीक्षण खंड की टीम ने सितबर 2023 की प्रोजेक्ट अर्थ की एमआरआई रिपोर्ट के आधार पर उपभोक्ता की फैक्ट्री मेसर्स आन्या इकोपात्रा प्राइवेट लिमिटेड में जांच के दौरान पाया कि रिमोट के जरिये बिजली चोरी की जा रही है। यानी जलने वाली बिजली की खपत मीटर दर्ज न कर सके इसलिए उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा था।

Related News