छात्रों को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की मार्कशीट ...
जुड़ेंगे आंतरिक परीक्षा के अंक
लखनऊ/ उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा मुंशी,मौलवी,आलिम,कामिल और फ़ाज़िल परीक्षाओं के फार्म 30 नवम्बर तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म को लेकर बोर्ड ने निर्देश जारी किये हैं मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 12 से 25 फरवरी के बीच आयोजित होगी और बोर्ड ने मुंशी मौलवी की परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। बोर्ड इस वर्ष मुंशी और मौलवी के छात्रों को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की मार्कशीट देगा जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा बोर्ड सदस्य मोहम्मद शहरयार के अनुसार बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित करने के साथ ही परीक्षाओं की समय सारिणी को नियमित करते हुए 12 से 25 फरवरी के बीच परीक्षाएं सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है इसके अलावा मुंशी मौलवी की परीक्षा के पैटर्न में तब्दीली करते हुए आईसीएसई की तर्ज पर छात्रों को मुंशी की परीक्षा में 7 और आलिम की परीक्षा में 6 पेपर देना होगा। फाजिल की परीक्षा में 5 पेपर होंगे बोर्ड ने हाईस्कूल के समकक्ष मुंशी की जगह सेकेंडरी और इंटर के समकक्ष मौलवी की जगह सीनियर सेकेंडरी की अंकतालिका देने का भी निर्णय लिया है बोर्ड के अनुसार छात्रों को आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा होगा।
मदरसा बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न में इस वर्ष कई बदलाव किये गये हैं इसी के तहत इस बार छात्रों के आंतरिक अंक परीक्षा में जोड़े जाएंगे। मसलन सुन्नी थियोलॉजी का पेपर पहले 100 अंकों का होता था जबकि इस बार 80 नम्बरों का होगा इसमें बीस अंक आंतरिक परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे।
Leave a Reply