सीबीआई की टीम ने जालौन जिले में करण सिंह राजपूत और रामअवतार ...
शनिवार को अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने हमीरपुर के सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के घर पर भी छापेमारी की। वहीं सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के कानपुर के दक्षिण इलाके के नौबस्ता नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित घर पर छापेमारी की। अवैध खनन को लेकर रमेश मिश्रा चर्चित है। सीबीआई ने हमीरपुर के खनन माफिया सत्य देव दीक्षित, हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप दीक्षित के ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की।जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है। इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। सीबीआई की टीम ने जालौन जिले में करण सिंह राजपूत और रामअवतार राजपूत के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बता दें कि संदीप दीक्षित और रमेश मिश्र पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के बेहद करीबी माने जाते हैं। इसी कड़ी में आज सुबह सीबीआई की टीम ने 2008 बैच और यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में भी छापेमारी की छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।