Total Visitors : 6 0 4 1 1 9 8

अपराधियो के बुलंद हौसलें डिप्टी जेलर पर हमला................ ...

 डिप्टी जेलर पर हुआ हमला, पहले फायर किया फिर तमंचे की बट मारी


इटावा में जिला कारागार के डिप्टी जेलर पर हुए हमले में तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें तीनों पिछले दिनों जिला कारागार में बंद थे। वर्तमान में दो को जमानत मिल चुकी है, जबकि तीसरा आगरा जेल में बंद है। वारदात के बाद से प्रशासन ने चौकसी और बढ़ा दी है। जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर शिब्ते हसन जाफरी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 14 अगस्त की सुबह करीब साढे़ दस बजे वे घर मौजूद थे। उसी समय कुछ लोग उनके घर पर आए और दरवाजा खुलवाकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर तमंचे से उनके ऊपर फायर कर दिया, गोली मिस होने से डिप्टी जेलर बच गए। इसके बाद हमलावरों ने तमंचे की बट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया और भाग निकले। डिप्टी जेलर की तहरीर पर विश्राम सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, गोविंद और विकास निवासी प्रतापगढ़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इसमें सुल्तान सिंह, गोविंद और विकास पिछले दिनों इटावा जेल में बंद थे। सुल्तान और गोविंद को जमानत मिल चुकी है, जबकि विकास इस समय आगरा जेल में बंद है। इधर, डिप्टी जेलर जाफरी ने बताया कि उन पर हमला करने वालों में सुल्तान और गोविंद थे, जबकि हमले की साजिश में विकास के भी होने पर शक जताया है।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ये तीनों इटावा जेल में थे तब उन पर उत्पात करने पर सख्ती की गई थी। इसी बात से ये तीनों खफा थे। उन्होंने यह भी बताया कि विकास उरई जेल से ट्रांसफर होकर यहां आया था। इधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी तथ्यों को लेकर जांच कर रही है। 

Related News

Leave a Reply