Total Visitors : 6 0 6 4 1 4 0

बीएसएफ जवान सहित तीन और लोगों में कोरोना ...

38 प्रवासी...

उन्नाव- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उन्नाव जिले में रविवार को कोरोना के तीन और मरीज बढ़ गए। संक्रमितों में बीएसएफ का जवान, उसका चचेरा भाई समेत तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जवान का चचेरा भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। दोनो दिल्ली से साथ ही आए थे।

एक संक्रमित हसनगंज तहसील के गांव गागन निवासी प्रवासी युवक है। वहीं दो सीआरपीएफ जवान पुरवा तहसील के गांव मोहगवां के रहने वाले हैं। छुट्टी पर घर लौटे हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। जिले में एक्टिव केस 28 हैं। तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 29 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों में 38 प्रवासी हैं।

Related News