मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद,पुलिस घटना की जांच में जुटी ...
मेरठ में शुक्रवार को एक सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में मच गया हड़कंप। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। डीआईजी मेरठ अखिलेश मीणा ने बताया कि फलावदा थाने में तैनात सिपाही अंकुर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह सिपाही का शव फलावदा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीआईजी ने बताया कि मौके से एक तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं सिपाही के सिर में गोली मारी गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड जांच में जुटी है।
सिपाही अंकुर चौधरी शामली के मंडोरा के रहने वाले थे। डीआईजी ने बताया कि 21 जनवरी को अंकुर की शादी होनी थी। माना जा रहा है कि अपनी होने वाली पत्नी से अनबन के चलते उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अंकुर के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।