Total Visitors : 6 0 4 1 6 7 5

पटना, गया, अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन ...

पूरी जानकारी

होली पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे पटना, गया और अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेनें 7, 8 व 9 मार्च को चलेंगी। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी।

आनंद विहार-पटना होली विशेष एक्सप्रेस (04022/21)

ट्रेन नंबर 04022 आनंद विहार से 8 मार्च यानी शनिवार/रविवार की रात 12:10 बजे रवाना होकर सुबह 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज के रास्ते बक्सर, आरा होते हुए शाम को 5:45 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से रविवार की रात 7:45 बजे चलकर सोमवार की सुबह 6:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। इसके बाद दोपहर में 1:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 17 बोगी की इस ट्रेन में एसी टू टियर के 4, एसी थ्री टियर के 11 तथा एसएलआर के 2 कोच होंगे।

आनंद विहार-गया होली विशेष एक्सप्रेस (04044/43)

ट्रेन नंबर 04044 आनंद विहार से 9 मार्च यानी रविवार/सोमवार की रात 12:10 बजे चलकर सुबह 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज के रास्ते सासाराम, डेहरी ऑन सोन होते हुए रात को 8:20 बजे गया पहुंचेगी। यहां से सोमवार की रात 8:45 बजे रवाना होकर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। दोपहर 1:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 23 बोगी की इस ट्रेन में एसी टू टियर के एक, एसी थ्री टियर के दो, स्लीपर के 11, सामान्य श्रेणी के7 तथा एसएलआर के 2 कोच होंगे। 

अहमदाबाद-पटना विशेष एक्सप्रेस (09417/18)

ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से 7 मार्च यानी शनिवार की रात 7:55 बजे चलकर रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, टूंडला होते हुए रविवार की रात 7:35 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। इसके बाद प्रयागराज के रास्ते बक्सर, आरा होते हुए अगले दिन यानी सोमवार की सुबह 8:45 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से सोमवार की सुबह 11:45 बजे रवाना होकर रात 11:00 बजे कानपुर सेंट्रल और इसके बाद मंगलवार की रात 10:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 22 बोगी की इस ट्रेन में एसी टू टियर के एक, एसी थ्री टियर के 4, सामान्य श्रेणी के 4, स्लीपर श्रेणी के 11 तथा एसएलआर के 2 कोच होंगे।

Related News

Leave a Reply