Total Visitors : 6 0 6 4 0 8 3

भाजपा के इशारे पर प्रशासन भू माफियां के नाम पर सपा ...

अलीगढ़

समाजवादी पार्टी महिला सभा महानगर अध्यक्ष एवंम समाजसेवी रुबीना खानम ने प्रशासन द्वारा भू माफियां एक्ट के नाम पर सपा नेताओ के खिलाफ़ की जा रही फ़र्ज़ी कार्रवाई को निंदनीय बताया,
रुबीना खानम ने कहा कि प्रशासन के पास इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नही होता की जिस ज़मीन को वो अतिक्रमण मुक्त करवा रहे है वो किस की है बस प्रशासन सपा नेताओं को बदनाम करने के लिए किसी भी अतिक्रमण की गई ज़मीन को बिना किसी ठोस प्रमाण के सपा के किसी नेता की बता देती है,
 साफ़ तौर पर भाजपा द्वारा करवाई जा रही भावनात्मक बदले की कार्यवाही है, जो शर्मनाक है लेकिन भाजपा द्वारा प्रशासन को हत्यार बनाकर की जा रही,इस ओछी राजनीति को जनता देख रही है हम समाजवादी भाजपा की इन दमनकारी नीतियों से डरने वाले नही है चाहे,वो हमे जेल में डाल दे आने वाले समय में हम और भी मुखरता से इस जनविरोधी सरकार का चाल चरित्र और चेहरा जनता के बीच बेनकाब करेगे।

Related News