Total Visitors : 5 8 0 7 8 7 2

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से उठा सवाल ...

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से उठा सवाल 

जनपद शामली में सरेआम एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगो ने पीटकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं युवक की हत्या में मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। दो समुदाय से मामला जुड़ा होने पर एसपी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। डायल 100 पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई हत्या के मामले पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे है जब कि मामला गंभीर होने पर गांव में पीएसी तैनात कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मंगलवार को शव को रख कर उन्न थाना भवन मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा किया।

घटना थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव हाथछोया की है। जहां पर राजेंद्र नाम का व्यक्ति अपने गांव में परचून की दुकान चलाता है। जहां पर गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों से मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने राजेंद्र नाम के युवक की लाठी डंडो से जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100-3025 कार पर तैनात पुलिस कर्मी ने घायल राजेंद्र को अपनी गाड़ी में डाल लिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को रख कर उन्न थाना भवन मार्ग पर जाम लगाया। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। परिवारजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम, सीओ और एडिशनल एसपी मोके पर मौजूद।

Related News

Leave a Reply