कानपुर के कपड़ा कारोबारी झांसी से लापता,अभी कोई सुराग नहीं ...
कपड़ा कारोबारी के लापता होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,
कानपुर के सीसामऊ के कपड़ा कारोबारी अजीत केसरवानी के परिवार सहित लापता होने के मामले में झांसी पुलिस 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है।12 जुलाई को शाम करीब साढ़े चार बजे अजीत केसरवानी परिवार सहित इलाहाबाद जाने की बात कहकर घर से निकले थे।13 की सुबह करीब सवा सात बजे उनका मोबाइल बंद हो गया।उसके कुछ ही घंटे बाद उनके परिजन झांसी एसएसपी के पास पहुंचे और बताया कि अजीत झांसी से ही लापता हुए हैं।उनकी लोकेशन यहीं पर है।
इस पर पुलिस ने कई सवाल खड़े किए हैं।पुलिस का कहना है कि आखिर परिजनों को ये कैसे पता चला कि अजीत इलाहाबाद न जाकर झांसी की तरफ गए हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
पुलिस ने कानपुर रोड,मेडिकल कॉलेज व ग्वालियर रोड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है।पुलिस का मानना है कि कानपुर से आने के बाद कपड़ा व्यापारी ने झांसी में प्रवेश किया।
उनकी लोकेशन चित्रा चौैराहा भी बताई गई है।ऐसे में यदि सभी मेडिकल कॉलेज से आते हैं तो इलाइट होकर ही चित्रा चौराहा पहुंचे होंगे।यदि दतिया गए होंगे तो ग्वालियर रोड होते हुए।ऐसे में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज तलाशने में जुट गई है।