साहित्यकार शारिब रुदौलवी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र ...
यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की कवायद चल रही है, वहीं इस मामले में अब साहित्यकार भी कूद पड़े हैं। प्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर शारिब रुदौलवी ने राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर का नाम न बदलने की मांग की है।अगर नाम बदलना ही है तो वजीरपुर रखें।
नाम ना बदले के लिए प्रो. शारिब रुदौलवी ने ये यह तर्क देते हुए कहा कि सुल्तानपुर किसी बादशाह के नाम पर नहीं है सुल्तान का मतलब बड़ा और पूरा शहर या गांव (रहने की जगह) को कहा जाता है।
साथ ही प्रो. शारिब ने राज्यपाल द्वारा सुल्तानपुर का नाम कुशभुवनपुर रखने की बात पर कहा कि अगर नाम बदलना ही है तो आजादी की जंग में शहीद उनके पूर्वज काजी वजीर अली के नाम पर ‘वजीरपुर’ रखें।
उन्होंने कहा कि काजी वजीर अली ने इल्तुतमिश के समय से करीब 800 वर्षों तक इस परिवार ने सुल्तानपुर की सेवा की है। अंग्रेजों ने परिवार के सभी 12 लोगों को घर में कैद कर तोप से उड़ा दिया था दो साल तक इसका मुकदमा चला और काजी वजीर अली की जेल में मौत हो गई थी।
Leave a Reply