निहारिका सिंह के खाते से 58 हजार छह सौ कटने के मैसेज आ गया ...
निरंतर बढ़ रही डिजिटल दिनचर्या में अपराधियों ने भी तरह-तरह के नित नए हथकंडे ढूंढ निकाले हैं ताज़ा घटना राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के रामस्वरूप गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा से शातिर जालसाज ने पीएनआई नंबर पूछकर उसके बैंक अकाउंट में जमा रकम पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहाँ भी पढ़े- पकड़ा गया PMनरेन्द्र मोदी की हत्या की सुपारी मांगने वाला .
अपराध शाखा इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी निहारिका सिंह रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उसने अमेजॉन से किताब मंगवाया था। जिसके रिफंड के लिए छात्रा ने कंपनी के नंबर पर संपर्क किया। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान जालसाज ने उससे यूपीआई नंबर पूछा। जिसके तुरंत बाद छात्रा के खाते से 58 हजार छह सौ कटने के मैसेज आ गए। आनन फानन में बैंक से संपर्क किया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है।