लॉकडाउन 5 में मिली बहुत सारी सशर्त आज़ादी ...
22 मार्च से जारी लॉकडाउन के पांचवें चरण में अब केन्द्र सरकार के आदेशानुसार अब राज्य सरकारों ने आपने-अपने राज्यों में आम जन-जीवन को कोरोना के संक्रमण से बचाते हुए सामान्य करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश, अब बिना किसी पास के यात्रा के लिए आम जनता को मिली छूट।
लॉकडाउन 5 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश में अब आम जनमानस को मिली बहुत सारी रियायतें। देश की गिरती अर्थवयवस्था को देखते हुए प्रदेश में रुकी हुई आर्थिक गतिविधियों को अब मिलेगी राहत। इसी क्रम में सुबह के 9 बजे से लेकर रात्री के 9 बजे बाजारों को खोलने के मिले आदेश।
सरकार के द्वारा दी गई छूट से अभी वंचित रहेंगे साप्ताहिक बाजार। नई गाइड लाइन के अन्तर्गत शहरी इलाकों में साप्ताहिक बाजारों के खोलने पर अभी रोक तथा ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मंडियों को खोला जाएगा। मिष्ठान भंडारों पर बैठकर खाने की रोक, पैक करने पर फुटकर बिक्री की छूट।
Leave a Reply