50 हजार रुपये के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा गिरफ्तार....... ...
यूपी एटीएस ने 50 हजार रुपये के इनामी माओवादी को दबोचा, कल कोर्ट में होगा पेश
यूपी एटीएस ने बुधवार को बरेली रेलवे स्टेशन के बाहर से 50 हजार रुपये के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा को गिरफ्तार किया है। उसे कल न्यायालय में पेश कर कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।
खीम सिंह बोरा के बारे में उसके साथी मनीष श्रीवास्तव से एटीएस को जानकारी मिली थी। बोरा अपने साथियों से मिलने धनबाद जा रहा था तभी एटीएस ने उसे बरेली रेलवे स्टेशन के बाहर गिरफ्तार कर लिया।
एटीएस को उसके पास से पांच जिंदा कारतूस सहित .315 बोर का तमंचा, पेनड्राइव और जंगल में सर्वाइव करने में सहायक किट बरामद हुई है।
बोरा 1983 से 2003 तक विभिन्न किसान एवं छात्र जनआंदोलनों में सक्रिय रहा है। वह सीपीआई (एम) उत्तर बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की स्पेशल एरिया कमेटी (3 USAC) का सदस्य रह चुका है। वह 3 USAC का सचिव भी है। जिसका मकसद सीपीआई (एम) की विचारधारा को विशेषकर किसान, छात्र, मजदूर व युवाओं के बीच प्रचार प्रसार करना एवं पार्टी के लिए माओवादियों की भर्ती करना है।
Leave a Reply