Total Visitors : 6 0 2 6 8 8 6

रिश्तों की मर्यादा कलंकित कर ससुर ने किया बहु साथ दुष्कर्म.. ...

 ससुर ने किया दुष्कर्म, ससुराल वाले बोले- चुप रहो

साल भर से ससुर छेड़खानी कर रहा था। विरोध किया तो प्रताड़ना मिली। घर वालों से कहा तो चुप रहने, सहने को कहा गया। एक दिन तो हद ही हो गई, ससुर ने चाकू से डराकर दुष्कर्म किया और जब आवाज उठाई तो मार-पीटकर ससुराल से निकाल दिया गया। यही नहीं, पिता के साथ जब शिकायत करने थाने पहुंची तो छेड़खानी की तहरीर मांगी गई। यह पीड़ा है कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की।

एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग करने वाली युवती के मुताबिक दो मई 2018 को उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची तो पति के सामने ही ससुर ने छेड़खानी शुरू कर दी।

इस बारे में जब ससुराल के लोगों से कहा तो उन्होंने चुप रहने की नसीहत दी। यह सिलसिला 15 दिन चला। इसके बाद आजिज आकर मायके चली आई। दो माह बाद फिर ससुराल गई तो ससुर ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस बारे में पति, सास, देवर को बताया तो उन्होंने जो हो रहा है उसे जायज ठहराया। उन्होंने आवाज उठाने पर मारने तक की धमकी दी और कहा कि अगर रहना है तो सहो नहीं तो चली जाओ।

बकौल युवती, आठ जुलाई 2019 की रात 11 बजे ससुर मेरे कमरे में घुस आया। हाथ पकड़ने लगा और जब विरोध किया तो चाकू से आतंकित कर मेरे साथ दुष्कर्म किया। सुबह परिवार के सदस्यों और पति को इसकी जानकारी दी तो सभी ने मुंह खोलने से मना किया। विरोध करने पर मार-पीटकर घर से निकाल दिया। धमकी भी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगे।

युवती का आरोप है कि वह इस मामले को लेकर बांसी कोतवाली और महिला थाने भी गई, लेकिन वहां छेड़खानी की तहरीर मांगी गई। इस संबंध में एसपी डॉ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा है तो एसओ को भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में दोषी बक्शे नहीं जाएंगे।

 

Related News