आगरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने 25000 के इनामी रजत कुलश्रेष्ठ ...
आगरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीमो ने बैंकों से 12 करोड़ रुपये का लोन लेकर जालसाजी करने वाले 25 हजार के इनामी रजत कुलश्रेष्ठ को गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी ने फर्जी आटो मोबाइल कंपनी बनाकर और फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसने 56 कारों पर लोन लेकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की फिलहाल पुलिस इनामी रजत कुलश्रेष्ठ से पूछताछ में जुटी है।
सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी के अनुसार, रजत कुलश्रेष्ठ सुभाष पार्क के सामने वर्धमान हाउस में रहता है रजत 11 बैंक से 12 करोड़ रुपये का लोन लेकर वह फरार हो गया था इस संबंध में थाना न्यू आगरा में चार, एत्माद्दौला, हरीपर्वत, लोहामंडी और ताजगंज थाना में एक-एक मुकदमा धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में दर्ज हैं सीओ ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में रजत ने बताया कि वह 12वीं पास है। वह जल्दी अमीर बनना चाहता था। बैंक मैनेजर और कर्मियों से पंच सितारा होटल में मिलता था और उसके साथ हमेशा बाउंसर रहते थे लोन की रकम से अपने शौक पूरे करता था जब पकड़ा गया तो वह छह लाख की घड़ी, दस हजार का पेन, महंगे जूते, कपड़े आदि पहने हुए था।