Total Visitors : 6 0 2 6 9 0 8

छापेमारी में 1500 से ज्यादा मिलावटी खाद की बोरियां मिली हैं ...

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न फर्टिलाईजर कंपनियों के नाम से अलग-अलग प्रकार के नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की। एसटीएफ ने मंगलवार को 11.237 बोरी नकली खाद के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के बाजारखाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ ने लखनऊ के ठाकुरगंज और ऐशबाग इलाके में मिलावटी खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम की छापेमारी में मिलावटी खाद से भरी बोरियां बरामद हुई। टीम ने 6 से ज्यादा कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरूप्रीत सिंह, मो. वसीम , जगजीत सिंह , राकेश रावत और कृपाशंकर मौर्या के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,सभी गोदाम कटाई मिल के पास बुक स्टोर चलाने वाले अरविंद के हैं। टीम ने गोदाम से चंबल फर्टिलाइजर और इफ्को कंपनी की भी खाली बोरियां बरामद की हैं। एसटीएफ की टीम अरविंद की तलाश में दबिश दे रही हैं।

इस मामले में एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के कटाई मिल के पास एक गोदाम में छापेमारी में 1500 से ज्यादा मिलावटी पोटाश की खाद की बोरियां मिली हैं  । इन बोरियों पर इण्डियन पोटाश लिमिटेड की फर्जी मार्किंग थी। ऐशबाग के भूसा मण्डी तिराहे के पास से भी गोदाम में 3500 से अधिक मात्रा में मिलावटी खाद की बोरियां बरामद की गईं।

Related News