Total Visitors : 6 0 4 1 3 9 8

भाजपा नेता के करीबी के पिता कोरोना से संक्रमित ...

मेरठ जनपद में 24वां ‘हॉटस्पॉट’

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष के करीबी के पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पार्टी की ओर से चल रहे राहत शिविर, रसोई को तत्काल प्रभाव से बंद करने और प्रशासन का सहयोग करने का निर्देश दिया है।

मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार के अनुसार अब मेरठ में कोविड- 19 के मामले बढ़क 82 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ की प्रयोगशाला में मंगलवार को 410 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।इनमें से बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर के एक-एक पुराने मरीज फिर संक्रमित पाए गए।

बाकी सभी की रिपोर्ट सही है किसी को कोविड-19 नहीं है। मेरठ में जो मामला सामने आया है उसकी जांच एक निजी प्रयोगशाला में कराई गई थी। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार भाजपा नेता के करीबी के 58 वर्षीय पिता एक निजी अस्पताल में गए थे। वहां से उनको जांच कराने के लिए एक निजी प्रयोगशाला में भेजा, जिसकी रिपोर्ट में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

उनके सम्पर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। वह जिस अस्पताल में इलाज कराने गए थे, वहां उनका इलाज करने वाले चिकित्सक और कर्मियों को भी पृथक कर दिया गया है। भाजपा नेता के करीबी के पिता के संक्रमित पाए जाने के बाद बागपत रोड स्थित साबुन गोदाम को कोविड-19 संवेदनशील क्षेत्र (हॉटस्पॉट) घोषित कर दिया है।

एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद साबुन गोदाम में टीपी नगर व रेलवे रोड पुलिस के द्वारा अवरोधक लगा दिए गए हैं। मेरठ जनपद में यह 24वां ‘हॉटस्पॉट’ बनाया गया है।

Related News

Leave a Reply