नोएडा में डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से पैसे निकाल लिए ...
उत्तर प्रदेश में बदमाश इन दिनों हाईटेक होते जा रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश भर में साइबर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में साइबर ठगों ने एक हेडकांस्टेबल को अपना शिकार बनाया। प्राप्त सूचना के अनुसार, साइबर ठगों ने कांस्टेबल के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए है। जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने जिले के सेक्टर-24 थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
गुस्साए पिता ने बचाव करने के लिए बेटी की गला दबाकर हत्या की
उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह सेक्टर-24 थाना परिसर में बने क्वार्टर में रहते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि, बीते 12 मार्च को वे अपने क्वार्टर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। यह निकासी उनके डेबिट कार्ड से की गई थी, लेकिन घटना के समय उनका रजिस्ट्रड डेबिट कार्ड उन्हीं के पास था। वहीं, इस मैसेज से हैरान योगेंद्र ने फौरन संबंधित बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। साथ ही उन्होने बैंक से निकासी के संबंध में रिकॉर्ड निकलवाया। जिसके बाद हेडकांस्टेबल योगेंद्र ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामले में सेक्टर 24 थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि, ठगों ने आगरा के किसी एटीएम से रुपये निकाले हैं। आशंका है कि, ठगों ने योगेंद्र के डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसका क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकाले हैं। पुलिस की साइबर सेल अपराधियों की तलाश कर रही है।
Leave a Reply