मर्यादा पुरुषोत्तम राम की रामलीला के बहाने चल रहा सट्टा ...
लोनी
मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम आते ही लोगों के दिलों दिमाग में एक सुकून भरी अनुभूति होती है लेकिन लोनी में कुछ लोग राम के नाम को बदनाम करने में लगे हैं टिला शहवाजपुर गांव के पास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में आयोजित रामलीला परिसर में जहां एक और मंच पर रामलीला का मंचन हो रहा है वहीं दूसरी ओर मैदान में सट्टा खिलाया जा रहा है सवाल यह उठता है के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रामलीला की अनुमति दी गई है या सट्टा खिलाने की पुलिस की मौजूदगी में रामलीला परिसर में सट्टा कैसे चल रहा है यदि आयोजक प्रशासन और पुलिस सभी को इसकी जानकारी है तो सट्टा संचालित करने के लिए राम का नाम क्यों बदनाम किया जा रहा है रामलीला देख कर वापस लौटने वाले लोग दबे शब्दों में इसकी निंदा तो कर रहे हैं लेकिन विरोध कोई नहीं कर पा रहा जिसका मुख्य कारण रामलीला को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त होना है जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी रामलीला के संयोजक हैं जिनके रसूख के कारण पुलिस और प्रशासन भी वहां संचालित सट्टे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिसके नाम से यह सब संचालित हो रहा है लोगों को कम से कम उस मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम की ही लाज रखनी चाहिए और अधिकारियों को चाहिए कि वहां संचालित सट्टे को तुरंत बंद कराएं।