ईओडब्ल्यू 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ...
हासिल की स्टेटस रिपोर्ट
पावर कॉर्पोरेशन में हुए पीएफ घोटाले की जांच में सीबीआई अब ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट हासिल कर तथ्यों का परीक्षण करने के बाद शीघ्र पूछताछ करेगी। सीबीआई ने ईओडब्ल्यू से लीगल स्टेटस हासिल कर लिया है।
सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि आरोप पत्र में शामिल बिंदुओं को सीबीआई पूछताछ में शामिल करेगी। जिनसे पूछताछ होनी है, उनके नाम तय कर जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब जिन लोगों से पूछताछ होनी है, उनमें नामजद आरोपियों और ब्रोकर कंपनियों के साथ प्रकरण से संबंधित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
सीबीआई ने इस मामले में पांच मार्च को यूपीपीसीएल के पूर्व निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी व ट्रस्ट के सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।
Leave a Reply