यूपी में चरमराई कानून व्यवस्था चोरों के हौसले बुलंद ...
सीतापुर: सराफ की दुकान का शटर तोड़कर तीन लाख की चोरी, घर पर भी पार किया पांच लाख का माल
यूपी में चरमराई कानून व्यवस्था चोरों के हौसले बुलंद,लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से थर्राया योगी जी का उत्तम प्रदेश,प्रतिदिन प्रदेश का कोई न कोई हिस्सा अपराधिक घटना का गवाह बन रहा है,प्रशासनिक दावों के विपरीत अपराधियों के हौसले कम होते नही दिखते,जनता का भरोसा सरकार और प्रशासन दोनों पर से उठता जा रहा है,ताज़ा घटना यूपी के सीतापुर की है जहाँ चोरों ने सर्राफा व्यापारी एवं बंद पड़े मकान से लाखों का माल पार कर दिया।
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बाबा कुटी बाजार में मंगलवार रात बदमाशों ने सराफ की दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए।वहीं, सराफ की दुकान से कुछ दूरी पर मिस्र का मार्ग स्थित एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने पांच कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।