उप मुख्यमंत्री व संदीप सिंह पहुंचे अलीगढ़ शिक्षा विभाग व जन ...
अलीगढ़
अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सर्किट हाउस में जिले के प्रशासनिक,शिक्षा विभाग व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।
वहीं मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछली बार से नकल पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया। संवेदनशील विद्यालयों की सूची बनवाई जा रही है, संदिग्ध विद्यालय की सूची तैयार करेंगे। जिन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है उनकी मान्यता रद्द करेंगे। 6 फरवरी से परीक्षा 16 कार्यदिवस में समाप्त होंगी। नकल विहीन परीक्षा होगी।सेंटर गलत पड़ा तो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।नकल माफियों को निस्तो नाबूत करेंगे।पेपर आउट करने वालों को चिंहित कर रहे है एसटीफ की भी मदद ले रहे हैं।नकल कराने वाले जितने भी तंत्र हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे और नकलविहीन परीक्षा कराएंगे।लोग उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं को उम्मीद से देख रहे हैं।
Leave a Reply