स्वस्थ रहने संग प्रदूषण की रोकथाम मे भी संयोग का संकल्प ...
स्वस्थ एवं तंदरुस्त रखे
यूपी -: अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के गाँव नोहटी मे नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संगीता राजपूत एवं प्रिंस कुमार ने फिट इंडिया मुहिम के तहत साईकल रैली का आयोजन श्री सूंदर लाल बालिका इंटर कॉलेज से श्री यतेंद्र कुमार प्रबंधक ने फीता काट किया इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी संगीता राजपूत ने युवाओं को साईकल चलाओ फिट रहो का नारा भी बुलंद किया और कहा कि यह मुहिम एक प्रेरणा स्रोत उन युवाओं को कि किस प्रकार आज की आपाधापी भरी दिनचर्या की व्यस्तता मे भी किस प्रकार सरलता के संग वो अपने आप को स्वस्थ एवं तंदरुस्त रखे, साथ ही प्रदूषण को भी कुछ हद तक कम करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। इस मौके पर तमाम युवाओं ने प्रतिभाग कर फिट इंडिया मुहिम को सफल बनाया इस मौके पर प्रिंस कुमार,नीरज कुमार,श्रीमती साधना,राजीव सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।