लायन्स क्लब आफ कानपुर गेंजेज के टीकम चन्द्र सेतिया के प्रयास ...
CM0 से मिले क्लब के सेवक
कानपुर-आज कानपुर के CMO डॉ. श्री अनिल जी मिश्रा से काशीराम हॉस्पिटल रामा देवी में उनके आफिस में श्रीगोपाल तुलसियान व टीकम चन्द सेठिया ने गूंगे व बहरे बच्चों को जो जन्म से ही है अगला परीक्षण शिविर काकादेव में लगाने पर विचार विमर्श किया गया ताकि चिन्हित बच्चों को कॉकलियर इम्प्लांट मशीन निशुल्क ऑपरेशन करवा कर लगाई जा सके ताकि बच्चे बोलने सुनने लग सके।CMO साहब ने मानवता के इस सेवा कार्य मे अपना पूरा सहयोग व कार्य करने का लायंस क्लब ऑफ़ कानपुर गेनजेस को आश्वासन दिया। टीकम चन्द सेठिया ने कहा कि डॉ. रोहित मेंहरोत्रा ने अभी तक 600 बच्चों के सफल ऑपरेशन कर चुके है प्रदेश में लायंस क्लब ऐसा क्लब है जिसने यह कीर्तिमान स्थापित किया है ,श्री सुभास खन्ना ने बताया लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेन्जेज ने निश्चित किया है 28 फरबरी को जय भगवान गार्डेन साई मंदिर के पास काकादेव में बड़ा शिविर लगाने जा रहे है जहा बच्चों की जांच डॉ.रोहित मेहरोत्रा द्वारा करके ऑपरेशन के लिए चयनित किये जावेगे ताकि बच्चे बोल सुन सके राज्यपाल महोदय ने बच्चों राज्यभवन में बुलाकर बात चीत करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निवेदन है आप ऐसे बच्चों के रजिस्ट्रेशन निम्न नंबरों में निःशुल्क करवा सकते है 9336814379 ,7007950093 ,8318919927 । ताकि बच्चो का भविष्य संवर सके।
Comments
qicrlnPTkvmEM
ZjrXfMgmpakJEIbC