निपटा लें बैंकों के सारे काम-काज ...
12 सूत्रीय मांग
यूपी: अगर आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी काम है तो उसे तीन दिन में निपटा लें। ऐसा इसलिए कि 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। जबकि दो फरवरी को रविवार है। ऐसे में बैंक संबंधी कामकाज प्रभावित रहेंगे। दरअसल, समान काम-समान वेतन, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर बैंकों ने आठ जनवरी को हड़ताल की थी।
साथ ही मांगें पूरी न होने पर दोबारा हड़ताल की घोषणा की थी। अब यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने 31 जनवरी और एक फरवरी और फिर 11 से 13 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है। यूपी बैंक इंपलाइज यूनियन जिला इकाई के मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि 12 सूत्रीय मांगों पर अगर निर्णय नहीं हुआ तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी यूनियन की ओर से दी गई है।