प्रथामिक विद्यालय मवई केवट में प्रधानाध्यापक ने बांटा स्वटर ...
111 अध्यनरत छात्रों को स्वटर का वितरण
सिराथू ब्लाक के मवई केवट में मंगलवार को प्रधानाध्यापक ईश्वरी प्रसाद शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को स्वटर वितरण किया। साथ ही छात्रों को लदक दिखने के लिए टाई व बेल्ट भी दिया। ठंड में स्वटर पाकर बच्चें चाहक उठें। समय से स्वटर मिलने से बच्चों को ठंड से भी निजात मिलती दिख रही है।
शासकीय फरमान पर पूरे जिले में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को स्वटर का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मवई केवट में 111 अध्यनरत छात्रों को स्वटर का वितरण प्रधानाध्यापक ने किया। साथ ही छात्रों में उत्साह वर्धन के लिए अपने पैसों से टाई व बेल्ट भी दिया है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ईश्वरी प्रसाद शुक्ल ने छात्रों के अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व गृह कार्य पूरा कराने की अपील की। इस मौके पर सहायक अध्यापक अवनीश मिश्र, शोभा देवी, वहीदा, नीलम, नसीम बेगम, अशोक कुमार व ग्राम प्रधान नफीस अहमद सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहें।