गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीजीपी सिंह ने शुभकामनाएं दी ...
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी पुलिस कर्तव्य निष्ठा के साथ सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि,गणतंत्र दिवस के त्योहार के मौके पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन कानून को अपने हाथ में न लें और न किसी को लेने दें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पूरी तरह से जनता की सुरक्षा में मुस्तैद है और किसी कोई परेशानी नहीं होगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यूपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस की तरफ से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में सुरक्षा की कई एजेंसियां अभियान चलाकर चेकिंग कर रही हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान पूरी ईमानदारी और बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई है।