Total Visitors : 6 0 4 1 3 4 6

कल के लिये मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी ...

सुबह और रात की गलन भरी ठंड से राहत

बसंत पंचमी से पहले प्रदेश में मौसमी उठापटक आज से दस्तक देने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारों की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार से प्रभावी हुये एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसमी बदलाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के पश्चिमी उप्र और पूर्वी यूपी के कुछ एक इलाकों में मंगलवार और बुधवार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

पश्चिमी उप्र के कुछेक इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। गुरुवार से प्रदेश में मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा। उधर, सोमवार को दिन भर खिली धूप ने सुबह और रात की गलन भरी ठंड से राहत दिलाई। 

खिली धूप के चलते अधिकतम पारा राजधानी लखनऊ समेत कई स्थानों पर 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम पारा सामान्य के नजदीक ही दर्ज किया गया। बहराइच 4.4, कानपुर आईएएफ 4.4 केसाथ सबसे ठंडे स्थान रिकार्ड किए गए।

Related News

Leave a Reply