Total Visitors : 6 0 2 6 8 5 6

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई ...

जौनपुर जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल है।

बताया जा रहा है कि, ये हादसा उस समय हुआ सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी तभी अचानक से सिलेंडर फट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

यहाँ भी पढ़े-जालसाजों का बोल हो रहा है बाला आईटी सेल का हो रहा है दिवाला

जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एक दुकान में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया जिससे मकान ध्वस्त हो गया है। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में जफराबाद थाना क्षेत्र जमैथा गांव निवासी अंशू यादव(16), ज्योति यादव(19), जलालपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव निवासी संजय(38) और महताब आलम(26) आदि का नाम शामिल है।

Related News