Total Visitors : 6 0 6 4 0 0 3

लूप लाइन से निकाली जा रही ट्रेनें ...

मरम्मत जारी

उन्नाव के गंगा घाट रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के सामने कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली डाउन रेल लाइन की पटरी मंगलवार सुबह चटक गई। पटरी चटकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आननफानन में पटरी चटकी होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेल पथ विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
पटरी चटकी होने की सूचना सुबह 9:30 बजे रेल पथ विभाग को स्टेशन अधीक्षक ने दी थी। जिसके बाद से सभी ट्रेनें लूप लाइन से निकाली जा रही हैं। रेल पथ निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव का कहना है कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।

कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रूट लाइन से लखनऊ की ओर रवाना की जा रही हैं। कोई भी आवागमन बाधित नहीं हुआ है। मरम्मत कार्य जारी है। खंबा नंबर 67 बटा 26 से 67 बटा 28 के बीच रेल पटरी चटकी हुई है।

Related News