अवैध पक्षी व्यापार मामले में 3 तस्करों को किया गिरफ्तार . ...
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने राजधानी लखनऊ में चल रहे अवैध पक्षी व्यापार मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एसटीएफ ने 285 प्रतिबंधित देसी तोते बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद जैद लखनऊ में ही सहादतगंज का रहने वाला है वहीं रामू और रंजी सीतापुर के खैराबाद निवासी हैं। एसटीएफ के अनुसार पुराने लखनऊ और चौक क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अवैध पक्षियों की तस्करी और खरीद-फरोख्त को लेकर वन विभाग ने आईजी एसटीएफ से मदद मांगी थी। इसके बाद एसटीएफ ने निगरानी शुरू की तो पता चला कि तोतों की कई प्रजातियां खीरी, सीतापुर और शाहजहांपुर में बहेलियों से तस्कर खरीदते हैं। इसके बाद पता चला कि 28 नवंबर को कुछ तस्कर तोतों को नक्खास पक्षी बाजार में बेचने के लिए सीतापुर से आने वाले हैं सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया इस दौरान वन विभाग की टीम भी साथ रही।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन देसी तोतों को सीतापुर और उनके आसपास के क्षेत्रों से पकड़ा था। इन्हें ये बेचने लखनऊ आ रहे थे इसके अलावा तोतों की कई अन्य प्रजातियों, तीतर और बटेरों को भी ये खीरी, सीतापुर और शाहजहांपुर आदि स्थानों से पकड़कर तस्करी करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन विभाग, लखनऊ के सिटी रेज, कुकरैल में केस दर्ज किया गया है।
Leave a Reply