Total Visitors : 6 0 2 4 0 6 6

भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप गाड़ी बरामद. ...

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है विस्फोटक सामग्री किसके द्वारा कहां पर भेजा जा रहा था अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला झांसी के मोंठ थाना इलाके का है। मोंठ थाना पुलिस को गश्त के दौरान पता चला कि हाइवे पर एक लावारिस गाड़ी खड़ी है। पुलिस ने जब उक्त गाड़ी की जांच-पड़जाल शुरू की तो उसके होश उड़ गए। चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को जब्त किया गया। पुलिस ने गाड़ी से करीब 800 जिलेटिन रॉडें और 400 डेटोनेटर्स और 100 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया।

इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां जा रही थी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुटी है। इस विस्फोटक को ले जाने वाले अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी उरई से झांसी की ओर जा रही थी। एसएसपी ओपी सिंह का कहना है कि शायद पुलिस के डर से अपराधी विस्फोटक लदी गाड़ी को हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए हैं।

Related News