Total Visitors : 6 0 4 1 2 0 8

राजनैतिक क्रान्ति दल के गठन ने करोड़ों देशभक्तों को दी आस ...

अलीगढ

पिछली व् वर्तमान सरकार से नाराज व् नोटा( NOTA)समर्थक देशवासियों के लिए 2019 में नया राजनैतिक विकल्प तैयार हो चुका है।राजीव दीक्षित के सहयोगी व् भारत स्वाभिमान उ.प्र.के प्रांत प्रभारी रहे अशित पाठक के नेतृत्व में नई पार्टी राजनैतिक क्रान्ति दल का उदय हो चुका है।कल चुनाव आयोग ने उक्त पार्टी को हरी झण्डी देकर प्रमाण पत्र पार्टी के केंद्रीय कार्यालय को भेज दिया ज्ञात हो कि राजीव दीक्षित के भारत स्वाभिमान से जुड़े लाखों सक्रिय कार्यकर्ता व् करोंडों देशभक्त राजीव दीक्षित के निधन के पश्चात बैचेन होकर विकल्प तलाश रहे थे काफी समय वो बाबा रामदेव व् अन्ना हजारे के आंदोलनों से जुड़े रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष अशित पाठक के नेतृत्व में राजनैतिक क्रान्ति दल के गठन ने करोड़ों देशभक्तों को एक बार फिर से रामराज्य की आस जगा दी है शुक्रवार को दिल्ली स्थित मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय में राजनैतिक क्रान्ति दल को चुनाव आयोग की तरफ से हरी झण्डी मिल गयी।प्रमाण पत्र आने के बाद राजीव दीक्षित समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।विजयदसमी (दशहरा) के दिन अयोध्या के सरयू तट पर केंद्रीय नेतृत्व सन्तों के सानिध्य में देश मे रामराज्य स्थापित करने व अयोध्या को देशकी राजधानी बनाने के संकल्प के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेगा।2019 के चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, महान वक्ता राजीव दीक्षित के करोड़ों समर्थकों व् सन्त समाज के एक मंच पर आने के बाद अगले चुनाव में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद बढ़ गयी है।

Related News

Leave a Reply