तीन टप्पेबाज हुए गिरफ्तार ...
ललितपुर पिछले कुछ दिनों में ललितपुर कोतवाली के पनारी और बिरधा में व महरौनी और मडावरा थाना क्षेत्र में किसान बनकर व्यापारी के पास उड़द बेचने का बहाना बनाकर मौका देखकर गुल्लक और नदी ले उड़ने की कई घटनाएं एक साथ सामने आने से पुलिस हलकान हो गई थी।काफी मशक्कत के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस के हाथ उपरोक्त सभी वारदातों में लिप्त तीन अभियुक्तों को रजवारा के पास द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने इन वारदातों को लेकर पुलिस और स्वाट टीम को दिये थे कड़े निर्देश एवं अति शीघ्र सभी घटनाओं का खुलासा करने का दिया था निर्देश,
गिरफ्त में आये 3 अभियुक्त महेंद्र अहिरवार रिंकू उर्फ आसाराम एवं संजू तीनों निवासी सूरजपुर चौकी खिरिया नाका थाना कोतवाली जनपद टीकमगढ़ के निवासी है।
पुलिस ने इनके पास से लूट के ₹35134 गुल्लक 4 मोबाइल असलाह व कारतूस बरामद किए हैं,
आज पुलिस अधीक्षक ऒ पी सिंह ने प्रेस के सामने इन सब को पेश करते हुए मामले का खुलासा किया। इस मौके पर सी ऒ सिटी हिमांशु गौरव भी मौजूद रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्र सदर चौकी इंचार्ज गणेश सिंह उप निरीक्षक संत कुमार कांस्टेबल अरुण त्रिपाठी विनोद कुमार और चालक गजेंद्र तथा स्वाट टीम में उप निरीक्षक अनवर अहमद टीम प्रभारी श्याम सुंदर सिंह,पर्वत सिंह,अजमतउल्लाह,अवधेश कुमार,सफीक अहमद,रजनीश चौहान एवं चालक केश कुमार शामिल रहे।
Leave a Reply