Total Visitors : 6 0 4 1 7 1 6

250 सोलर शॉप खुली, 27 लाख बच्चों को स्टडी सोलर लैम्प वितरण ...

तीस महिला सौर उद्यमी बनी

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और आईआईटी बॉम्बे और ईईएसएल और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए तत्वावधान में चलाई जा रही है सत्तर लाख सौर ऊर्जा लैंप योजना अलीगढ़ के तीन धनीपुर और टप्पल और लोधा मिलाकर 1 लाख बच्चों को सोलर लैम्प दिया जा चुका था तथा लगभग 113 महिलाओं को रोजगार भी मिला तथा अब ये महिलाएं रिपेयर सेण्टर व सोलर स्मार्ट शॉप खोलीगी जिसमे लैम्प रिपेयर के साथ साथ सोलर से चलित प्रोडक्ट की बिक्री करेगी । ये योजना पूरे प्रदेश के 30 जिलो के 77ब्लॉको में चल रही है तथा अभी तक 27 लाख बच्चों को स्टडी सोलर लैम्प वितरण हो चुका है तथा 250 सोलर शॉप खुल चुकी है व इस योजना के अंतर्गत 3500 महिलाओं को रोजगार मिला है इसी क्रम में परियोजना प्रबंधक शैलेन्द्र द्विवेदी के निर्देशानुसार अलीगढ़ के ब्लॉक लोधा केनगला मसानी में संगीता राजपूत एवं उनकी जैसी 30 महिलाओं को सौर उद्यमी बनाने के उद्देश्य से सोलर स्मार्ट शॉप का उद्धघाटन हुआ जिसमें विशेष रूप से भारत सरकार,आईआईटी बोम्बे, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं द्वारा सौर उद्यमी और अपनी आजीविका सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उनके लिए इस तरह कि सोलर स्मार्ट शॉप खुलवाई जा रही है जिसमें की महिलाएं तमाम तरह के सौलर उद्पाद बेच सके और आर्थिक रूप से सशक्त बन सके इस मौके पर संगीता राजपूत,डीएमएम मोहम्मद असलम,बीएमएम यशप्रताप सिंह ,यादराम सिंह,तनुजा देशराजन,प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply