जब सरकारी भवन भी नहीं रहे सुरक्षित तो जनता का क्या होगा ? ?? ...
वारदात लखनऊ के स्वास्थ्य भवन की है। यहां गोरखपुर से आए बाबू श्रीनिवास वर्मा ने दिनदहाड़े प्रशासनिक अधिकारी शशांक शर्मा पर गोली चला दी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी श्रीनिवास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने पहले ही भवन में CCTV लगाने के आदेश दिए थे।
घटना के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने स्वास्थ्य भवन परिसर का दौरा किया। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि गोली चलाने वाला बाबू पहले से ही सस्पेंड है। उन्होंने बताया कि विभाग दूसरी प्रशासनिक कार्रवाई बाबू के खिलाफ करने जा रही है और स्वास्थ्य भवन को और सुरक्षित बनाया जाएगा।
Leave a Reply