महंत धर्मदास को फोन पर धमकी,बढ़ी सुरक्षा पुलिसकर्मी तैनात... ...
राम जन्मभूमि विवाद के पक्षकार महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी,
अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में पक्षकार महंत धर्मदास को फोन पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना महंत ने उच्च अधिकारियों को दी है। इसके बाद प्रदेश स्तर के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महंत के आवास हनुमानगढ़ी के नीचे पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।
धमकी के इस मामले में अज्ञात के खिलाफ महंत ने राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उन्हें दो महीने में 40 बार अनजान नंबर से फोन किया गया है। फोन करने वाले शख्स ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है।