हादसा कीडगंज थाना क्षेत्र के मनकामेश्वर मंदिर के पास हुआ . ...
प्रयागराज से बड़ी खबर यहां सवारियों से भरी नाव यमुना नदी में पलट गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया है गोताखोर और जल पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसर ये नाव हादसा कीडगंज थाना क्षेत्र के मनकामेश्वर मंदिर के पास हुआ। नाव में महाराष्ट्र के 14 श्रद्धालु सवार थे यह संगम से मनकामेश्वर मंदिर की ओर आ रहे थे तभी नाव पलट गई। हादसे के बाद 6 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि नाव में छेद होने के चलते ये हादसा हुआ। छेद के कारण नाव में अचानक पानी तेजी से भर गया, जिसके बाद नाव डूब गई। उधर हादसे के फौरन बाद जल पुलिस और गोताखोर तुरंत रेस्क्यू आॅपरेशन में जुट गए। जानकारी के अनुसार अंधेरा और पानी गहरा होने की वजह से गोताखोरों को दिक्कत आ रही है मौके पर प्रयागराज के डीएम और एसएसपी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है पुलिस ने अभी तक तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा है।