नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन एसएसपी से मिले और ज्ञापन सौंपा ...
यूपी: मेरठ में बवाल के मुख्य आरोपी बदर अली ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
मेरठ में रविवार शाम हुए बवाल के सूत्रधार को घेरने में पुलिस-प्रशासन नाकाम रहा। वहीं गुरुवार को बदर अली खुद पुलिस के पास पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बदर अली पर बुधवार को पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
रविवार को जुलूस पर हुए लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने मुख्य सूत्रधार सहित लगभग 100 लोगों को नामजद और तीन हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें मंगलवार देर रात तक 48 आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे। इस प्रकरण में शहर काजी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक इसकी अभी जांच चल रही है।बदर अली के कोर्ट में सरेंडर की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेरठ में कचहरी के सभी गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं एसपी सिटी भी कोर्ट के बाहर मुस्तैद हैं।
दूसरी ओर भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन एसएसपी से मिले और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा की ऐसी घटनाओं का रोका जाना बेहद जरूरी है।