एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सहमी राजधानी . ...
एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सहमी राजधानी
मंगलवार को स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घटना चारबाग रेलवे स्टेशन की हैं। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
मामला चारबाग रेलवे स्टेशन का है। लखनऊ के रहने वाले रेलवे में ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर अपनी पत्नी के साथ बैंक के काम से जा रहे थे। पत्नी को किसी से मिलने की बात कहकर कुछ दूर खड़ा कर दिया और छोटी लाइन की ओर जाने लगे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे वो घायल होकर गिर पड़े। आसपास खड़े लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां वीरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।